Sambhal Shahi Masjid: संभल हिंसा पर AIMIM नेता Syed Moin ने लोगों से क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2024-12-01 21

AIMIM on Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद (sambhal shahi jama masjid) के सर्वे (sambhal shahi jama masjid survey) को लेकर जो बवाल मचा उससे सारे देश में हंगामा मचा हुआ है। सड़क से लेकर संसद तक ये मुद्दा उठ चुका है। संभल हिंसा का मामला थमने की नाम नहीं ले रहा है और अब इस मामले में जांच हो रही है। और उपद्रवियों के खिलाफ योगी सरकार एक्शन (yogi sarkar) ले रही है तो वहीं इस मामले में पहले ही आवाज बुलंद कर चुके एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन के बाद अब उनके नता ने भी बड़ा बयान दिया है। एआईएमआईएम नेता सैयद मोइन (syed moin) ने बयान देते हुए कहा कि हम नर जाएंगे कट जाएंगे लेकिन सिर नहीं झुकाएंगे।

#Sambhalshahimasjid #shriharimandir #Asaduddinowaisi #AIMIM #Syedmoin #sambhaljamamasjid #kalkitemple
~HT.318~PR.85~ED.108~GR.125~

Videos similaires